अलीगढ़, सितम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ जनपद में गत 24 घंटे से भारी वर्षा जारी है। बारिश के कारण सोमवार को सभी स्कूलों भी छुट्टी रही। वहीं जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी अवकाश घोषित कर दिया है। अलीगढ़ जनपद में रविवार शाम से ही बारिश जारी है। रविवार देर रात हुई मुसलाधार बारिश की वजह से सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। सोमवार को स्कूल पूरी तरह बंद रहे। वहीं सोमवार दिन में हुई मुसलाधार बारिश और आगामी दिनों का अलर्ट देखते हुए मंगलवार को भी अवकाश की घोषणा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह द्वारा की गई। मंगलवार को नर्सरी से लेकर 12 तक के सीबीएसई, यूपीबोर्ड, आईसीएससी समेत सभी बोर्ड के स्कूलों का अवकाश रहेगा। इस दौरान कोई भी स्कूल खुले पाए गए तो उनपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...