भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को भी भागलपुर के सभी थानों में शस्त्रधारियों को शस्त्र एवं अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। यह जानकारी आर्म्स मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जांच के लिए सभी थानों में मजिस्ट्रेट और थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी की गई है। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं कराने वाले व्यक्ति की अनुज्ञप्ति निलंबित या रद्द करते हुए शस्त्र की जब्ती करने की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...