पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में 21 और 22 जून को अधिकतम स्थान पर भारी वर्षा के आसार हैं। इसके बाद अगले तीन दिनों तक वर्षा की रफ्तार धीरे-धीरे घट जाएगी, लेकिन मानसून का असर प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। इधर, शुक्रवार को दिन भर आसमान में बदल रहे और रिमझिम बरसा होती रही जिसके कारण सुबह की आद्रता 94 प्रतिशत और शाम की आद्रता 89 प्रतिशत रही जबकि अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को 9 मिलीमीटर वर्षा हुई जबकि गुरुवार को 4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। -कैसा रहेगा शनिवार: -21 जून को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्णिया में बादल ...