भागलपुर, अप्रैल 4 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोहनपुर नरगा स्थित चैती वैष्णवी दुर्गा स्थान की बेदी पर शुक्रवार को सप्तमी पूजा के मौके पर रात्रि में मां की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके बाद भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जाएगा। महाअष्टमी पर संध्या बेला में महाआरती के बाद तीन दिवसीय मेला समारोह का उद्घाटन हो जाएगा। मेला की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक दुर्गा स्थान में अध्यक्ष पूरण साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से मेला में होने वाले विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रवचन, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति और समय पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...