भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) मंगलवार को अपना 16वां स्थापना दिवस मनाएगा। वर्ष 2010 में पांच अगस्त को बीएयू के स्थापना की घोषणा हुई थी। 10 सालों के सफर में बीएयू में किसानों के लिए कई उन्नत शोध-अनुसंधान के साथ नई वेरायटी विकसित की गई है। इसके अलावा कई कृषि तकनीकों का ईजाद किया गया है। 15 वर्षों के सफर में बीएयू में छह कुलपतियों को काम करने का मौका मिला है। विवि के पहले कुलपति स्व. डॉ. मेवा लाल चौधरी थे। वे पांच अगस्त 2010 से लेकर वर्ष 2015 तक कुलपति के रूप में कार्यरत रहे। तब से लेकर अब तक बीएयू ने कई उतार चढ़ाव पार कर अपना सफर जारी रखा है। वर्तमान में कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह छठे कुलपति के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने 16 जनवरी 2023 को अपना योगदान विवि में दिया है। अब तक बीएयू...