काशीपुर, अगस्त 24 -- जसपुर। राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर सोमवार को बीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। संघ के ब्लाक अध्यक्ष कौशल चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई है। बताया कि जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने शिक्षकों से आंदोलन को और तेज करने की बात कही। यहां कुंती यादव, नीलम वर्मा, स्वाति चौहान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...