मुख्य संवाददाता, मई 1 -- Bihar Weather Today: बिहार में बुधवार को चार डिग्री तक पारा चढ़ा। गुरुवार को भी आंधी-पानी के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का येलो अलर्ट है। अभी बिहार में कहीं भी अत्यधिक गर्मी जैसी स्थिति नहीं होगी। राज्य में सर्वाधिक तापमान का आंकड़ा तीन मई तक 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चार मई तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट है। बुधवार को पटना व आसपास इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बनी रही। गुरुवार को दिन के पूर्वार्द्ध में गर्मी रहेगी, लेकिन दोपहर बाद आंशिक बारिश हो सकती है। गुरुवार को जमुई, भागलपुर, नवादा में आंशिक बारिश के प्रबल आसार हैं। बुधव...