पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया। शनिवार को लाइनबाजार पीएसएस से 11 केवी रामबाग फीडर और सर्किट हाउस पीएसएस से 11 केवी डी आई जी फीडर सुबह 8 से 11 बजे तक और मधुबनी पी एस एस से 11 केवी फीडर नम्बर 2 दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक पेड़ की डाल की कांट छांट हेतु शट डाउन में रहेगा। जिससे डीएम कोठी मोड़, भूतनाथ मंदिर, प्रभात कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, रामबाग चौक, ड्राइवर टोला, पोस्टमार्टम रोड के आसपास के क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तथा कला भवन, कमिश्नरी कार्यालय मिनिस्ट्रील क्वार्टर के आसपास के क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...