मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के सभागार में गुरुवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला जज सुरेन्द्र कुमार रहे। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से हमें स्वावलंबन, आत्म संयम व ईमानदारी, सच्चाई की प्रेरणा मिलती है। कहा कि आज बार व बेंच भी एक दूसरे के पूरक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता व संचालन महासचिव कपिल गुप्ता ने किया। शुभारंभ राष्ट्रपिता व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ। बार अध्यक्ष ने कहा कि मुरादाबाद के गर्व की बात है कि लाल बहादुर शास्त्री को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले प्रो. रामशरण मुरादाबाद के थे। इस दौरान एडीजे- ...