पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा के आसार बन रहे हैं। हालांकि वर्षा का पूर्वानुमान रविवार से ही था। पूर्वानुमान के अनुसार कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के रिकॉर्ड में मात्र एक मिली मीटर वर्षा हुई बताई जाती है। हालांकि इस दौरान आकाशीय बिजली की चमक और वज्रपात के भी असर कहीं-कहीं देखे गए। जानकारी के अनुसार केनगर प्रखंड में आसमान से वज्रपात के कारण गणेशपुर पंचायत में दो मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर दोपहर जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा और आंधी पानी जैसा माहौल रहा जिसके कारण मौसम तो ठंडा हो गया लेकिन मक्का के किसानों को परेशानी उठानी पड़ गई। बूंदाबांदी के कारण रविवार को पूर्णिया में सुबह की आद्रता 72 प्रतिशत तक तथा शाम की आद्रता 87 प्रतिशत तक चली गई। एक अन्य समा...