पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बरखेड़ा। शाहजहांपुर रेलखंड पर समपार संख्या (रेलवे क्रॉसिंग) बीसलपुर-बेनीपुर रोड स्थित 35/सी किलोमीटर 35/9-10 13 अक्टूबर को और समपार संख्या 4/सी किलोमीटर 26/1-2 14 अक्टूबर को मरम्मत कार्य के कारण सुबह आठ बजे से शाम 18 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगे । बीसलपुर डिवीजन के सेक्शन सीनियर इंजीनियर रामानंद सिंह ने बताया कि रामलीला रेलवे क्रॉसिंग पर 12 अक्टूबर को ट्रैक मरम्मत कार्य कराया जाएगा। वैकिल्पक व्यवस्था अमरा कासिमपुर मार्ग से की गईं है। टिकरी क्रांसिग बंद होने के कारण वैकिल्पक व्यवस्था एलएचएस संख्या 41 से की गईं है। मरम्मत कार्य को लेकर करीब 11 घंटे ट्रैफिक पूरी तरह दोनों क्रांसिंग पर बंद रहेगा। यह बीसलपुर स्टेशन और शेरगंज हाल्ट के माध्य दोनों क्रांसिंग है। मरम्मत कार्य रेल कर्मियों के सहयोग से मशीन द्वारा कराया जाएगा।

ह...