मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार डाक परिमंडल से जुड़े 12 जिलों के सभी डाकघर शनिवार को बंद रहेंगे। कारण यह है कि अगले दो दिनों तक नये सॉफ्टवेयर लगाने का काम चलेगा। सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 अगस्त से सभी डाकघरों में पूर्ववत काम शुरू हो जाएगा। उत्तरी डाक परिमंडल के डाक महाध्यक्ष (पीएमजी) पवन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व में टाटा कंसल्टेंसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर की जगह विभाग ने अपना खुद का सॉफ्टवेयर विकसित किया है। जिसे एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी 2.0) नाम दिया है। पहले के सॉफ्टवेयर में हर काम के लिए अलग-अलग ऐप की मदद लेनी होती थी। एपीटी 2.0 में सभी ऐप को एक जगह समाहित कर दिया गया है। इसे यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। कार्यों का निष्पादन तेज गति से होगा। इतना ही नहीं ड...