वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार ने बनारस सहित देश के 46 शहरों में 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की न्यूनतम दूरी नीति को खत्म कर दिया है। इससे जन औषधि केंद्र संचालक में रोष है। इस नीति के विरोध में वाराणसी जन औषधि एसोसिएशन के आह्वान पर सभी संचालकों ने गुरुवार को आधा शटर गिराकर और काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने शुक्रवार को जन औषधि केंद्रों के पूर्ण बंदी का ऐलान किया है। जन औषधि केंद्रों के बीच न्यूनतम दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर निर्धारित थी, लेकिन हाल में इसे समाप्त कर दिया गया। वाराणसी जन औषधि एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि इसे वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा। महामंत्री अनिमेष गुप्ता ने कहा कि यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण है। इसकी ...