हाथरस, सितम्बर 1 -- मानसून विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। सोमवार दोपहर को हुई करीब दो घंटे की तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। शहर से लेकर गांवों तक जलभराव हो गया। बताते चले कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और संविलियन विद्यालय ग्रामीण अंचल में स्थित है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षक व शिक्षिकाएं परेशान थे। सोशल मीडिया पर मंगलवार को अवकाश किए जाने का संदेश वायरल हो गए। बीएसए की ओर से सोमवार की शाम को आदेश जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि डीएम राहुल पांडेय के निर्देशों में कहा गया है कि जनपद में लगातार हो रही बारिश व जगह जगह जलभराव को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद सहित सीबीएसई,आइसीएसई सहित अन्य समस्त बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यालय आज बंद रहेंगे।

हिं...