हाथरस, अगस्त 20 -- आज बंद रहेंगे आठवीं तक के निजी स्कूल -(A) जनपद अलीगढ़ में आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जिसके चलते आज यातायात भारी रहेगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए आज आठवीं तक के निजी स्कूलों का अवकाश रहेगा। इसके लिए बीएसए की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। हाथरस जिले में कल 21 अगस्त को कक्षा 8 तक के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने यह आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। परिषदीय स्कूल सामान्य रूप से खुले रहेंगे। अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जनपद हाथरस...