प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। एनसीजेडसीसी का भव्य प्रेक्षागृह रविवार को सदाबहार गीतों की सुरलहरियों से गूंजता रहा। इलाहाबाद म्यूजिक क्लब की ओर से जिंदगी ख्वाब है.. थीम पर आयोजित संगीतमय प्रस्तुति में कलाकारों ने एक से बढ़कर गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। गीतकार शैलेंद्र और संगीतकार सलील चौधरी को समर्पित कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान करने लिए दोनों कलाकारों के परिजन भी मौजूद रहे। इसमें दुबई से आईं गीतकार शैलेंद्र की बेटी अमला मजूमदार और सलील चौधरी के बेटे संजय चौधरी मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायमूर्ति अजय भनोट, विशिष्ट अतिथि फिल्म निर्देशक तिग्मांशू धूलिया, आकाशवाणी मुंबई की ममता सिंह, कर्नल सीएस मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंच पर डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने जब फिल्म गाइड के गीत आज फिर जीने की तमन्ना है, आज फिर...