जमशेदपुर, फरवरी 14 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थित नए भवन में मरीजों को शिफ्ट करने के लिए अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा पर शुक्रवार को आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक टल गई है। अगली बैठक की तिथि तय नहीं की गई है। बैठक में पानी तथा किचन और लॉन्ड्री को प्राथमिकता से पूरा करने को लेकर समीक्षा होनी थी। स्वास्थ्य मुख्यालय से दबाव भी है कि जल्द अस्पताल को शिफ्ट किया जाए। लेकिन कई आधी-अधूरी तैयारियों को लेकर अबतक अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...