फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फ़रीदाबाद। स्वच्छ शहर-स्वच्छ फ़रीदाबाद अभियान के तहत शनिवार 29 नवंबर को सेक्टर-28 स्थित हुडा मार्केट के पास सुबह 9 बजे फूलदार पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन के तहत सभी निवासियों को पौधे अपनाने और शहर को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया जाएगा। अधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर भी जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...