लखीमपुरखीरी, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन का पावन पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन पूर्णिमा तिथि दोपहर 1:23 बजे तक रहेगी। राखी बांधने का अति विशिष्ट शुभ मुहूर्त सुबह सूर्योदय 5:28 बजे से दोपहर 1:23 बजे तक रहेगा। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा, जिससे किसी भी प्रकार का दोष नहीं माना जाएगा। देवकली तीर्थ में श्रीमती चंद्रकला आश्रम एवं संस्कृत विद्यापीठ के महंत प्रमोद जी महाराज का कहना है कि इस वर्ष रक्षाबंधन के लिए पूरा दिन और पूरी रात्रि शुभ मानी गई है, हालांकि सबसे श्रेष्ठ समय सुबह 5:28 बजे से दोपहर 1:23 बजे तक का रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...