जमशेदपुर, जुलाई 12 -- जमशेदपुर । एमजीएम हॉस्पिटल का ब्लड बैंक आज पूरी तरह डिमना में शिफ्ट हो सकता है। इसे शिफ्ट करने के लिए शुक्रवार से सामान लाना शुरू कर दिया गया था। वहीं डिमना स्थित नए भवन में जहां ब्लड बैंक शिफ्ट किया जाना है वहां वायरिंग का काम पूरा हो गया है। इस ब्लड बैंक के शिफ्ट हो जाने से मरीजों को अब खून लेने के लिए साकची नहीं जाना होगा। इतना ही नहीं मरीज को आवश्यकता पड़ने पर उनकी उपलब्धता भी तुरंत हो जाएगी जिससे उनका इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...