शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- पुवायां। भारतीय किसान मजदूर महापंचायत को सोमवार को राकेश टिकैत पुवाया की नवीन ग़ल्ला मंडी स्थित परिसर में किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके मुख्य मांगे किसानों से संबंधित रहेंगी। जिसमें गन्ना मूल्य की वृद्धि की जाए। सिंचाई का बिजली बिल बिना शर्त माफ किया जाए, एमएसपी गारंटी, 15 साल पुराने ट्रैक्टर पर रोक ना लगाई जाये, किसान क्रेडिट कार्ड का कर्जा माफ किया जाये, किसानों द्वारा खरीदे जाने वाले कृषि यत्रो औऱ बीज पर जीएसटी ना लगाई जाये। इसके अलावा किसानों की अन्य मांगों को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। राकेश टिकैत के साथ टिकैत गुट के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...