हजारीबाग, फरवरी 3 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक पुराना दुर्गा मंडप परिसर में चित्रांश महापरिवार की ओर से श्री श्री चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा का प्राण- प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान के साथ होगा। आयोजन समिति की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी दिन सोमवार को सर्वप्रथम पुराना दुर्गा मंडप से महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर बुढ़िया माता मंदिर जल उठाने जायेंगी। वहां से जल लेकर पुनः आयोजन स्थल पहुंचेगी। 4 फरवरी दिन मंगलवार को अन्नाधिवास, 5 फरवरी दिन बुधवार को मिष्ठान्नाधिवास, 6 फरवरी दिन गुरुवार फलाधिवास एवं 7 फरवरी दिन शुक्रवार को पुष्पाधिवास, मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन एवं भंडारा का आयोजन होगा। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिये पिछले एक माह से तैयारी चल रही है। चित्रांश परिवार परिसर की साफ- सफाई, आकर्षक पंडाल, यज्ञ कुंड, विद्युत सज्जा स...