अररिया, अगस्त 15 -- जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण, अवाम भी आमंत्रित दोपहर एक बजे से टेनिस बॉल क्रिकेट मैच, शाम को संस्कृत कार्यक्रम अररिया, संवाददाता 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। शुक्रवार को मुख्य प्रशासनिक समारोह स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे सूबे के उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम की समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालयों में 10 बजे से एक के बाद एक कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा। जानकारी के मुताबिक सुबह आठ बजे स्थानीय टाऊन हॉल में सदर एसडीएम तिरंगा फहराएंगे। फिर 10 बजे डीआरडीए प्रांग...