गोरखपुर, मार्च 8 -- गोरखपुर। गोरखपुर-गोंडा खंड के मुण्डेरवा-ओरवारा-बस्ती स्टेशनों के ब्लॉक के चलते रविवार को 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके साथ ही भटनी एवं अयोध्या धाम से चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू और 55031/55032 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर भी निरस्त रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...