वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गाजीपुर सिटी-आंकुशपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या 21 सी के निर्माण कार्य तथा युसुफपुर- करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के लिए बुधवार को ब्लॉक लिया जाएगा। इससे गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पांच जून को बलिया-प्रयागराज रामबाग सवारी गाड़ी, छपरा- वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेंगी। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-इंदारा-बलिया और रक्सौल-आनंद बिहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना- मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। पीआरओ ने बताया कि 5 जून छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। वहीं, नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट और व...