रुद्रपुर, अप्रैल 12 -- रुद्रपुर। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाईं जाएगी। इससे पहले रविवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर युवा मंच द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा वार्ड नंबर 36 आदर्श कॉलोनी नई घासमंडी से दोपहर 3 बजे शुरू होगी। शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए आंबेडकर प्रतिमा मुख्य बाजार में समाप्त होगी। प्रेसवार्ता में डॉ. भीमराव आंबेडकर युवा मंच संयोजक रंजीत सागर और दीपक सागर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...