संभल, नवम्बर 12 -- सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बुधवार को भाजपा की ओर से पद‌यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि पदयात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर बहजोई रोड पर समाप्त होगी। पद‌यात्रा में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाओं के लोग तथा नागरिक शामिल होंगे। पदयात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, चंद्रसैन दिवाकर, मनोज कठेरिया, विपिन गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, तरुण नीरज, रोहित दिवाकर, मनोज, जयप्रकाश, गुप्ता, अमित जैन, सनी आर्य, मुकुल रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...