लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कर्बला के शहीदों की याद में सोमवार को चुप ताजिये का जुलूस सुबह की नमाज के बाद विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित इमामबाड़ा नाजिम साहब से निकाला जायेगा, जो विभिन्न रास्तों से गुजरता हुआ रौजाए काजमैन जाकर समाप्त होगा। जुलूस की मजलिस को मौलाना एजाज अतहर खिताब करेंगे। जुलूस में दो ताजिये, हाथी पर अलम लिए अजादार, जुलजनाह, हजरत अली असगर का झूला, हजरत अब्बास के अलम शामिल होंगे। जुलूस में सबसे पीछे ऊंटों पर सजी अमारियां होंगी। जुलूस में अजादार काले कपड़ों में शामिल होंगे और मातम करते हुए शहीदों को याद करेंगे। वहीं मोहर्रम के अंतिम दिन आठ रबिउल अव्वल की पूर्व संध्या पर रविवार को इमामबाड़ों और कर्बलाओं में मजलिसों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। महिलाओं ने घरों में गमजदा दिल से कर्बला के शहीदों की याद में अलविदायी नौह...