आगरा, मई 24 -- शमसाबाद रोड पर महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा रविवार को निकलेगी। शनिवार को इस संबंध में राहुल विहार पर हुई बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अध्यक्ष ठा. धनवीर सिंह तोमर ने बताया कि शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, प्रेरणादायी झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। संयोजक हरिशंकर जसावत ने बताया यात्रा शाम 4 बजे आकाशवाणी के सामने चौधरी गार्डन से शुरू होकर सौफुटा स्थित परशुराम पार्क तक जाएगी। नेतृत्व समाज के गणमान्य लोग करेंगे। प्रभारी युवराज परिहार, संरक्षक राजवीर सिंह, चंद्रभान सिंह तोमर, जितेंद्र सिकरवार, देवेन्द्र धाकरे, प्रदीप सिकरवार, राजवीर चौहान, डॉ. मनोज परिहार, जीपी ठाकुर, अशोक भदौरिया, लाल सिंह, पृथ्वी पाल सिंह, विक्रम जादौन, बृजमोहन तोमर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...