शामली, अप्रैल 14 -- शहर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान के निर्माता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 134वें जन्मोत्सव पर 14 अप्रैल को शहर के आंबेडकर चौक निकट रोडवेज बस स्टैंड के पास आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। विशाल भंडारा के बाद भव्य शोभायात्रा आंबेडकर प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर विजय चौक, नौकुआ, बरखंडी, नंदू प्रसाद, छात्रावास, बड़ी माता मंदिर, बीच की आल, बड़ीआल, बेंड मार्केट, भिक्की मोड, शिव चौक, गांधी चौक, बड़ा बाजार, कबाडी बाजार, वीवी इंटर कॉलेज रोड, हनुमान रोड, बुढ़ाना रोड से होते हुए आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर समापन होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान, वशिष्ठ अतिथि चेयरमैन अरविंद संगल, विजय कौशिक शामिल रहेगे। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से झांकी डॉ भीमरा...