सीतामढ़ी, जून 27 -- सीतामढ़ी। श्री विराट स्वरूप चार धाम मंदिर कैलासी नगर शांतिवन ग्राम खैरबी के महंत कैलासी देवी के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी भगवान जगन्नाथ जी की रथ शोभा यात्रा शुक्रवार को निकाली जाएगी। रथ यात्रा बरियारपुर से होते हुए मोहनपुर, बसवरिया चौक से कारगिल चौक होते हुए चक ऋषि आश्रम पहुंचेगी। रात में विश्राम के पश्चात सुबह महंत रामकुमार दास के संचालन में चक्र ऋषि आश्रम से बाजार हनुमान मंदिर होते हुए जानकी स्थान पुनौरा धाम पहुंचेगी। बाल भोग करके फिर हलेश्वर स्थान होते हुए भावदेपुर ,बसवरिया चौक होते खैरवी पहुंचेगी। भगवान जगन्नाथ की पूजा करने से एवं दर्शन करने से जीवन में आने वाली सारी विघ्न बधाये दूर हो जाती है। उन्हें सुख शांति मिलती है और जीवन की सारी मनोकामनाएं प्राप्त होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...