हरिद्वार, दिसम्बर 29 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंच से सरकार पर तीखे आरोप लगे और एक सुर में हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उठी। रावत ने दो टूक कहा कि आज नहीं तो कल, सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस इस हत्याकांड में शामिल लोगों को सजा दिलाकर ही दम लेगी। इस प्रदर्शन में हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीधे सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हत्या से पहले अंकिता ने अपने मित्र को बताया था कि उस पर वीआईपी को विशेष सुविधा देने का दबाव बनाया जा रहा ह...