कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, एक संवाददाता आज नहीं होगा, कल आएगा। कल आते हैं तो कहा जाता है कि अभी डॉक्टर मैडम मीटिंग में है या ड्यूटी पर। इन बातों को सुनते-सुनते थक गए हैं। मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्या करें समझ में नहीं आता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण कराने को तैयार हैं। मगर सदर अस्पताल में बंध्याकरण नहीं किया जा रहा है जिससे काफी परेशान है। इस प्रकार की बातें सदर अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन का लाभ लेने के लिए पहुंचे दंपति और उनके परिजन कह रहे हैं। जबकि जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम की स्थिति ठीक नहीं है पिछले सितंबर महीने में लक्ष्य से काफी कम बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी किया गया। ऐसे में सदर अस्पताल की जिम्मेदार के द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति उदासीनता अपने आप में सरकारी अभियान...