गोरखपुर, जुलाई 25 -- गोरखपुर। निज संवाददाता गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात 12 बजे से टोल टैक्स की वसूली नहीं शुरू होगी। यूपीडा की ओर से शनिवार से टोल प्लाजा संचालन का निर्णय लिया गया था और ट्रायल भी पूरा हो गया था, लेकिन विज्ञापन प्रकाशन नहीं होने के कारण टोल वसूली स्थगित कर दी गई है। विज्ञापन प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टोल प्लाजा संचालन की अगली तिथि घोषित की जाएगी। यूपीडा के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा ने बताया कि 26 जनवरी की रात 12 बजे से टोल प्लाजा का संचालन नहीं शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...