लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में संस्थान नवाचार परिषद की ओर से इनोवेशन शोकेस, बिजनेस प्लान पिच एवं स्टार्टअप समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां छात्रों ने कई रचनात्मक मॉडल और प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को स्टार्टअप से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। परिषद के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने कहा कि आज का समय नवाचार और उद्यमिता का है। उन्होंने स्टार्टअप संस्कृति को केवल एक अवसर नहीं बल्कि जिम्मेदारी बताया। इस मौके पर यूआईईटी निदेशक प्रो. शिशिर कुमार, प्रो. बीएस भदौरिया, प्रो. संगीता सक्सेना और डॉ. ईशान श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...