मुंगेर, दिसम्बर 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में गुरुवार का दिन परीक्षाओं, रजिस्ट्रेशन और प्रशासनिक गतिविधियों के लिहाज़ से खास रहने वाला है। विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी, बीसीए, बीबीए समेत कई महत्वपूर्ण सत्रों से जुड़ी प्रक्रियाएं आज आयोजित की जा रही हैं। आज दो पालियों में होगी एलएलबी परीक्षा- आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर आयोजित एलएलबी परीक्षाएं 26 नवंबर से जारी हैं। आज, सातवें दिन, परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-2, पेपर-4 के वुमन एंड क्रिमिनल लॉ तथा द्वितीय पाली में एलएलबी सेमेस्टर-6, पेपर-4 के लैंड टेन्योर विषय की परीक्षा ली जाएगी। ---------- आज से खुलेंगे मुंविवि मुख्यालय व कॉलेज मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेंद्र प्रसाद जयंती अवकाश के बाद गुरुवार को मुंविवि मुख्यालय एव...