बांका, दिसम्बर 2 -- बांका, निज संवाददाता। मंगलवार को बांका शहर के साथ साथ एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति मेंटेनेंस कार्य को लेकर बाधित रहेगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए बांका एसबीपीडीसीएल के कनीय अभियंता आदित्य राज ने बताया कि 33 केबी का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है,इसलिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद की जायेगी। जिससे शहर का आधा हिस्सा यानी गांधी चौक से पूरब वाले इलाके करहरिया,डोकानिया मार्केट,शिवाजी चौक के साथ ही लकड़ीकोला से लेकर दोमुहान, जमदाहा,मजलिशपुर,भगवानपुर, कझिया, शंकरपुर,रैनीया,तेलिया से लेकर ढाकामोड तक के सभी गांव जिन्हें बांका पावर हाउस से सप्लाई जाती है,वहां आपूर्ति ठप रहेगी।हालांकि 1 बजे के बाद ट्रायल के साथ फिर से बिजली बहाल कर दी जायेगी।इसलिए आमजनों से अपील किया गया है कि पानी समेत अन्य जरूरत वाले क...