लखीसराय, नवम्बर 10 -- लखीसराय। शहर के नया बाजार क्षेत्र में सोमवार, 10 नवंबर 2025 को दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्यपालक अभियंता सुमित सौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि टाउन फीडर और पचना रोड फीडर पर 11 केवी कवर तार लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य को सुरक्षित और समय पर पूरा किया जा सके। कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...