मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 13 -- बिजली विभाग के जई गुलशन कुमार ने बताया कि आज सोमवार को 132 के वी उपकेन्द्र खतौली पर मेन बस बार पर जम्पर बदलने का कार्य किया जायेगा। जिसके चलते सभी 33 के वी उपकेन्दों सिकन्दपुर,पमनावली,टोडा,रतनपुरी, खतौली ग्रामीण,खतौली टाउन पोषक की आपूर्ति सुबह सात बजे से नौ बजे तक बाधिक रहेगी। जई ने सभी लोगों ने सहयोग की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...