मथुरा, मार्च 7 -- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लाड़लीजी की पावन धरा पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी शुक्रवार सुबह 10 बजे गोरखपुर से स्टेट प्लेन से चलेंगे और 11:35 बजे बरसाना पहुंचेंगे। करीब 12 बजे बरसाना स्थित राधा बिहारी इंटर कॉलेज में रंगोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद ब्रजवासियों को संबोधित करेंगे। सीएम योगी बरसाना में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम योगी करीब दो घंटे तक बरसाना में रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे गेरखपुर एयरपोर्ट से चलकर 11 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे। 11:05 बजे खेरिया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से चलकर 11:35 बजे बरसाना के नगर पंचायत में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।...