पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पिछले तीन दिनों से मोंथा के प्रभाव के कारण हुई वर्षा का कुल परिमाण 61 मिलीमीटर बताया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 46 मिमी वर्षा हुई तो इसके पहले शुक्रवार को 15 मिलीमीटर वर्षा हुई थी जबकि गुरुवार को 1.2 मिली मीटर वर्षा हुई थी। हालांकि कहीं से जान माल की हानि की खबर नहीं है, लेकिन किसानों के तैयार खेत अब एक बार फिर पानी पानी हो गया। रविवार के दोपहर तक आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। इसके बाद मौसम धीरे-धीरे सामान्य होता चला जाएगा और सोमवार से आसमान साफ दिखेगा। धरती की नमी के कारण सोमवार से लगातार सुबह के समय में धुंध छाया रहेगा। इधर शनिवार को लगातार वर्षा होती रही। जानकारी के अनुसार शनिवार को 46 मिली मीटर वर्षा हुई तो इसके पहले शुक्रवा...