मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वसं। ग्रिड सबस्टेशन मुजफ्फरपुर से दर्जनभर से अधिक इलाकों में मंगलवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक दो-दो घंटे के अंतराल पर बिजली कटी रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल शहरी क्षेत्र-1 के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम में पावर फीडरों में मरम्मत कार्य के लिए दो-दो घंटे का शटडाउन लेना पड़ रहा है। शटडाउन के दौरान 33 केवी मुख्य बस, संबद्ध मुख्य बस आइसोलेटर, उच्च स्तरीय आइसोलेटर, पीटी आदि का कार्य चलेगा। 33 केवी मुख्य बस का 1/3 खंड (पश्चिमी भाग) में कार्य होने से 33 केवी ढोली (उर्जानगर), माड़ीपुर, मड़वन और डेयरी इलाके में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। उसी तरह 33 केवी मुख्य बस का 1/3 खंड (मध्य भाग) में 11 बजे से 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे 33 केवी कांटी, आईडीपीएल और नयाट...