महाराजगंज, जून 5 -- महराजगंज। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ही गंगा दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर गुरुवार की शाम को सदर क्षेत्र के चेहरी के समीप रोहिन नदी के त्रिमुहानी घाट पर गंगा आरती की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी शुरू कर दी गई है। डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर बुधवार को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीपीआरओ श्रेया मिश्रा समेत अन्य विभागीय कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे। गंगा आरती के लिए त्रिमुहानी घाट पर रंगोली भी बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...