बदायूं, फरवरी 16 -- नगर के बिजलीघर परिसर की विद्युत लाइन में तकनीकी कार्य के चलते रविवार 16 फरवरी को सुबह से 10 बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई दिनेश कुमार ने बताया कि नगर के बिजलीघर के ऊपर से गुजर रही बिल्सी देहात बिजलीघर की मुख्य लाइन काफी जर्जर और नीची हो गई है। जिससे यहां फाल्ट होने की संभावना बनी रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच इसका मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान नगर एवं देहात क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...