कानपुर, अगस्त 12 -- कानपुर। नागरिक सुरक्षा की ओर से 13 अगस्त को तिरंगा बाइक व साइकिल रैली आयोजित की जाएगी। सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर के सौजन्य से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा बाइक या साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा प्रखंड नवाबगंज 11:00 बजे से रैली का शुभारंभ विजय स्मृति गेस्ट हाउस, नवाबगंज से किया जाएगा। रैली सब्जी मंडी होते हुए थाना नवाबगंज पर समाप्त होगी। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक प्रतिभाग करेंगे। रैली को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...