बरेली, अक्टूबर 25 -- ऐतिहासिक चौबारी मेला इस बार अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। मेले के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। पिछले वर्ष लाइन पार घाट बनाया गया था। वहां अभी दलदल है। घाट के विषय में अंतिम फैसला शनिवार को होगा। श्री राम गंगा चौबारी मेले का आयोजन एक नवंबर से आठ नवंबर तक होना है। मुख्य भीड़ चार, पांच और छह नवंबर को होगी। मेले के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह आदि ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। पिछले वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए घाट लाइन पार बनाया गया था। इस बार पानी अधिक उतरने के कारण अभी दलदल जैसी स्थिति है। ऐसे में अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस वर्ष घाट कहां बनेगा। शनिवार को ए...