कुशीनगर, सितम्बर 13 -- कुशीनगर। जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा मिनी किट प्रदर्शन के लिए निशुल्क बीज मिनी किट प्राप्त करने के लिये आनलाइन आवेदन किया जायेगा। आनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को बीज मिनी किट आवेदन अवधि में प्राप्त सभी पात्र किसानों के मध्य चयन किया जायेगा। जनपद में तोरिया के निःशुल्क मिनी किट बीज वितरण के तहत अवशेष लक्ष्य 108 पैकेट (02 किग्रा/पैकेट) के सापेक्ष आनलाइन आवेदन के लिए शनिवार तक पोर्टल खुला रहेगा। ऐसे में कृषि विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर हर हाल में आवेदन करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...