पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिजली विभाग के सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने सभी संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 31 अगस्त(रविवार) को ग्रिड पीएसएस से 11 केवी टाउन 2 फीडर सुबह 7:00 से 9:30 बजे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य हेतु सुरक्षा की दृष्टि से शटडाउन में रहेगा। साथ ही मधुबनी पीएसएस से 11 केवी टाउन 1 फीडर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पुराने तार को बदलने हेतु सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा लाइनबाजार पावर सब- स्टेशन से 11 केवी रामबाग फीडर नए फीडर के निर्माण हेतु दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सुरक्षा की दृष्टिं से शटडाउन में रहेगा, जिससे बाड़ीहाट, शिव मंदिर रोड रजनी चौक से भट्टा शौचालय तक, उर्दू स्कूल, जिला स्कूल रोड, खीरू चौक के आसपास के क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से 9:30 बजे तक तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ए...