गिरडीह, जुलाई 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डॉक्टर दिवस पर रेडक्रॉस सोसाईटी में सेवा दे रहे डॉक्टरों को 01 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा। सचिव विवेश जालान ने कहा कि इसी निमित फिजियोथेरेपी सेंटर में आधुनिक डिजिटल मशीनों की खरीद हेतु चार्टेड एकाउंटेंट एसोसिएशन द्वारा एक लाख सहयोग राशि दी गई है। चार्टेड एकाउंटेंट दिवस भी होने के कारण शहर के सम्मानित चार्टेड एकाउंटेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और उनके प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सोसायटी के सम्मानित अध्यक्ष सह डीसी के अलावा उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...