नई दिल्ली, फरवरी 24 -- - नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आज एक बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। संगठन ने बड़ी संख्या में छात्रों इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि कॉलेज बुनियादी समस्याओं की कमी से जूझ रहे हैं और डीयू प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। छात्र संघ अध्यक्ष द्वारा जो मांगे की गई हैं उनमें कैंपस में महिला सुरक्षा के लिए बॉयोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करना,विश्वविद्यालय में कैंटीन के भोजन की गुणवत्ता में सुधार, छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नई सेवाओं की व्यवस्था तथा सभी कैंपस में नए हॉस्टल का निर्माण शामिल है। इसके अलाव...